Bareilly News : स्वच्छता के प्रति लोगों को गीले कूड़े व सूखे कूड़े के उपयोग के बारे में बताया
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली लक्ष्यिका स्वयं सहायता समूह भूड़ बरेली द्वारा नगर निगम के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र वासियों व देशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर लोगों को गीले कूड़े व सूखे कूड़े का उपयोग कर आय का साधन बना सकते हैं
उससे अच्छी खाद तैयार की जा सकती हैं नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता जागरूकता अभियान का बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत कर शुभारंभ किया। मणि नाथ शिव मंदिर महाशिवरात्रि पर्व पर किया गया भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा जिसमें लोगों ने आते जाते सुना। नगर निगम की तरफ से बहुत अच्छी पहल है