Bareilly news : आज रोड नंबर 7 कृष्णा नगर विष्णु मंदिर के प्रांगण में हरियाली तीज का यह आयोजन

बरेली । हरियाली तीज के अवसर पर विष्णु मंदिर के प्रांगण में पीपल के पेड़ पर झूला डाला गया और सभी ने तीजों का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया कृष्णा नगर की सभी महिलाओं ने पूर्ण सहयोग किया सभी महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा था

एक से एक बढ़कर सभी महिलाओं सज सवरकर आई सभी ने सिंगल डांस किया और सभी ने झूला झूल कर झूला गीत गाए डीजे लगाकर सभी ने ग्रुप डांस भी किया सेल्फी भी ली गई कॉलोनी की सम्मानीय आदरणीय महिलाओं का आशीर्वाद सभी सखियों को मिला सभी में बहुत उत्साह था और बच्चों ने भी इंजॉय किया हर साल अब इस त्योहार को हम सभी मंदिर के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाएंगे तीज का त्योहार मनाया करेंगे वैसे भी हम सभी कॉलोनी के लोग मिलकर मंदिर के प्रांगण में हर त्योहार बनाते हैं सभी को यही संदेश देना चाहते हैं त्यौहार हंसी खुशी और प्यार के साथ सभी को मिलकर मनाना चाहिए तभी त्योहार की खुशी दुगनी हो जाती है सभी महिलाओं ने सहयोग किया सुधा सक्सेना सीमा शर्मा नीलम मीनू शुक्ला जी आशा सक्सेना उषा पूनम शशि सरोज कविता हेमा दिव्या रिचा मेहरोत्रा विद्या अपर्णा सपना सक्सेना नंदिनी राज सोमनी गीता राम भरोसे आरती अनुराधा प्रवेश पाराशरी सीमा यादव का माहौल सोनिया काल नीतू राठोर मीनाक्षी पुष्पा गोरी मधुली प्रीति गुंजन सपना हर्षा हेमा विद्या मंजू सरिता प्रभावती पूजा रिंकी बुलबुल स्वाति सोनी इनकी पूजा अनुराधा रेखा रितु नेहा नेहा शिवानी देशम रूपाली उषा भावना बीना सभी कॉलोनी की महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला