Bareilly News:आज राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के द्वारा डॉ. दिनेश जौहरी जी के आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के द्वारा डॉ. दिनेश जौहरी जी के आवास के पीछे नेहरू पार्क में कायस्थ समाज के उत्थान के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच की प्रदेश अध्यक्ष साक्षी भारती सक्सेना द्वारा भाजपा नेत्री व सभासद श्रीमती शालिनी जौहरी जी को बरेली मंडल का अध्यक्ष,समाजसेविका श्रीमती सुधा सक्सेना जी को बरेली जिला अध्यक्ष,रचना सक्सेना जी को कोषाध्यक्ष, अपाली सक्सेना जी को महासचिव,पूजा सक्सेना जी को जिला उपाध्यक्ष, खुशबू सक्सेना जी को जिला संगठन मंत्री,धीरज सक्सेना जी को मीडिया प्रभारी,श्वेता सक्सेना जी को जिला सचिव नियुक्त किया इसके बाद सुधा सक्सेना जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच द्वारा सभी कायस्थ भाइयों और बहनों को एकजुट प्रयास करेंगे व समाज के दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और उनकी मदद करेंगे ,श्रीमती शालिनी जौहरी जी ने कहा कि आज कायस्थ समाज के बिखरे हुए लोगों को एक मंच पर आकर अपने समाज को दोबारा राष्ट्रीयस्तर पर खड़ा करना होगा व सभी चित्रांश बंधुओं को हमारे भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज को सर्वप्रथम पूजना होगा