Bareilly news : आज ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कार्यालय पर बैठक कर प्रेस वार्ता की गई ।
प्रकाशनार्थ आज ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कार्यालय पर बैठक कर प्रेस वार्ता की गई । बैठक की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के ज़िलाध्यक्ष जुनैद हुसैन द्वारा की गई।
जुनैद हुसैन ने कहा आज़म खान पर समाजवादी पार्टी की खामोशी बीजेपी से सांठगांठ का हिस्सा दर्शाती है। समाजवादी पार्टी जब आज़म खान की नहीँ हुई तो आम मुसलमान की क्या होगी , समाजवादी पार्टी की मुस्लिम राजनीति का बड़ा चेहरा रामपुर लोकसभा सांसद संस्थापक मौलाना मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी श्री आज़म खान को आज 26 फरवरी 2021को जेल की सलाखों के पीछे पूरा एक साल बीत गया है आज़म खान रामपुर से 10 बार विधायक एक बार राज्यसभा सांसद कई बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान मे लोकसभा सांसद हैँ उनके खिलाफ तरह तरह के किताब चोरी बकरी चोरी भैंस चोरी मारपीट चोरी जैसे मुक़दमे दर्ज किए गये हैं जिनकी संख्या 100 के करीब है जिसके पीछे सरकार का मक़सद उन्हें और उनके परिवार को परेशान करने से कहीं ज्यादा अपमानित और भयभीत करने का लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी श्री आज़म खान को जेल भेज कर प्रताड़ित कर अपने समर्थकों को खुश करना चाहती है आज़म खान पर लगाये जाने वाले मुक़दमों में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की अंदरूनी सांठ गांठ है आज़म खान पर कोई मामला गबन या भ्रष्टाचार का नहीं है जबकि समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई नेता आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों में आरोपित है उन्हें भी जेल भेजा जाता ताज़्ज़ुब है कि अपनी ज़िंदगी के 30 साल का कीमती वक़्त समाजवादी पार्टी व श्री मुलायम सिंह के परिवार की सेवा में लगाने वाले नेता आज़म खान को जेल से रिहा कराने के लिए समाजवादी पार्टी में उदासीनता है कोई धरना प्रदर्शन या आंदोलन हस्ताक्षर अभियान जेल भरो आंदोलन आदि कुछ भी नहीं है यदि आज़म खान की जगह मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई नेता इस तरह जेल गया होता तब भी उनकी पार्टी या परिवार में क्या इतनी ही उदासीनता होती योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था अजय कुमार लल्लू जी 29 दिन जेल में रहे उनकी रिहाई के लिए प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर प्रदेश भर धरना प्रदर्शन सहित उनकी जेल से रिहाई होने तक जन आंदोलन चलाया गया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री शाहनबाज़ आलम जी को सीए एनआरसी जैसे काले कानून के विरोध में योगी आदित्यनाथ सरकार ने जेल में बंद किया वह 17 दिन लखनऊ की जेल में रहे उनकी रिहाई के लिए भी कांग्रेस पार्टी की ओर से हस्ताक्षर अभियान धरना प्रदर्शन ज्ञापन सोशल मीडिया प्रेस वार्ता सहित शाहनबाज़ आलम जी की रिहाई होने तक जन आंदोलन चलाया गया मगर समाजवादी पार्टी अपने कद्दावर नेता आज़म खान के लिए खामोश क्यों है उनकी रिहाई के लिए सड़कों पर उतर कर कोई आंदोलन क्यों नहीं किया जा रहा इस के विपरीत समाजवादी पार्टी के बैनर पोस्टर फ़्लेक्स से धीरे धीरे आज़म खान का फोटो गायब होने लगा है समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बी टीम के रूप में काम कर रही है जिसका संकेत मुलायम सिंह संसद में मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने की कामना के साथ दे चुके हैं समाजवादी पार्टी मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझती है जब समाज वादी पार्टी आज़म खान की नहीं हुई तो आम मुसलमान की क्या होगी मुस्लिम समुदाय का हित कांग्रेस के अलावा किसी दल में सुरक्षित नहीं है प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने कहा समाजवादी पार्टी जिन अल्पसंख्यक वोट पर 3 से 4 बार सत्ता में आई है आज उसी समाज की उपेक्षा की जा रही है और भाजपा से सीख लेकर उनकी गोद मे बैठकर संघ के लिए काम कर रही है। जिससे चुनाव में प्रेदेश की जनता सपा भाजपा के इस खेल को समाप्त कर देगी इस मौके पर प्रदेश सचिव जाबिर ज़ैदी ,पकीज़ खान,प्रवक्ता सर्वत हाशमी, अनीस सकलैनी, महाससिब मोबीन कुरैशी, सलमान कुरैशी, मुश्ताक गद्दी ,टोनु बक्शी,सचिव मोहसिन खान,फ़ैज़ खान सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !