Bareilly News:आज दिनाक 19 जनवरी 2020 को हिन्दू धर्म उत्थान समिति
आज दिनाक 19 जनवरी 2020 को हिन्दू धर्म उत्थान समिति HINDUS द्वारा सभी नाथ नगरी पर भन्डारे के क्रम में अलखनाथ मंदिर पर तहरी एवम बिशाल प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,
जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद लिया गया । समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीटू चंद्रा ने बताया गया कि समिति इस प्रकार के आयोजन के अतिरिक्त समय समय पर गरीबों के भोजन व चाय वितरण आदि कार्यक्रम करती व मंदिरों के साफ सफाई करती तथा निकट भविष्य मे गरीबों के उथान के लिए भी प्रयास रत रहेगी इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्री शरद दीक्षित अध्यक्ष अनुज गौड़, महामंत्री राहुल अग्रवाल, बरिष्ठ उपाध्यक्ष नीटू चन्द्रा, नि0 पार्षद मोनू पांडेय, चंद्रशेखर, अतुल, अभिषेक गुलाटी, प्रदीप सक्सेना, दिनेश राणा, अनुराग मेहरोत्रा, विकास, बिष्णु, सुमित, राजेश जी, गांधी, अनुराग उपाध्याय, मोहित अग्रवाल, सर्वेश वर्मा, सुधीर, राकेश,प जितेंद्र शर्मा, दुबे जी, अनूप पाठक, सत्यम सक्सेना,सचिन, सतेंद्र बाजपेयी, अनिल शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा ।