Bareilly news :गंदगी से निजात पाने के लिए उप ज़िलाधिकारी को सैकड़ों महिलाओं के साथ ज्ञापन देने पहुंची
गंदगी से निजात पाने के लिए उप ज़िलाधिकारी को सैकड़ों महिलाओं के साथ ज्ञापन देने पहुंची पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा एडवोकेट सुनीता गंगवार।
ज़िला बरेली के नवाबगंज के मोहल्ला नौबतगंज में मोहल्ले की नरकीय गलियों को देखते हुुुए पैनी नजर सामाजिक संस्था द्वारा सैकड़ों महिलाओं के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम को दिया ज्ञापन महिलाओं ने बताया एसडीएम को अपना दर्द। दरअसल तस्वीरों में जो आप यह भीड़ देख रहे हैं यह भीड़ है नवाबगंज की नौबत गंज के मोहल्ले की जहां पर गंदगी से परेशान होकर यहां की महिलाओं ने अपने घर बेचने के के लिए एटीएम से परमिशन मांग ली । नवाबगंज का यह मोहल्ला नौबतगंज नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है । गलियों में भरे नालियों के पानी को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के रहने बाले लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाकर देश को सुंदर बनाने का सपना देख रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग स्वच्छ अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं । ऐसा ही मामला बरेली के नवाबगंज का है जहां नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर के लोग नरकीय जीवन गुजारने को मजबूर हैं जिसके चलते महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और भारी संख्या में इकठ्ठा होकर महिलाएं तहसील में उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्रा को ज्ञापन देने पहुंच गईं । इस दौरान अपनी नाराजगी जताते हुए एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा जिले के आला अधिकारी जल्द से जल्द मोहल्ले के लोगों की परेशानियों पर संज्ञान ले नहीं तो वह प्रदेश सरकार को इस पूरे मामले से अवगत कराएंगे। दरअसल हम जो आपको गलियां दिखा रहे हैं यह नवाबगंज के मोहल्ला नौबतगंज की हैं , जो पूरी तरह से तालाव में तब्दील हो चुकी हैं । मोहल्ले के लोगों का रास्ते से निकलना भी दूभर हो गया है , जिसके चलते मोहल्ले की महिलाओं ने पैनी नज़र सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के साथ तहसील जाकर उपजिलाधिकारी नवाबगंज को ज्ञापन दिया। उप जिला अधिकारी डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने आश्वासन दिया है की नौबत गंज की परेशानी को माननीय जिलाधिकारी जी को अवगत कराएंगे और जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा इस मौके पर नवाबगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता माजिद हुसैन जैदी व संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सिद्दीक अहमद अंसारी कोषाध्यक्ष वहीद अहमद अंसारी ,जिला युवा अध्यक्ष एडवोकेट इमरान ज़ैदी, एडवोकेट शहीद अहमद अंसारी हारून अहमद अंसारी कांग्रेस के प्रभारी नबी अहमद एडवोकेट कांग्रेस नेत्री छाया रस्तोगी, सरोज वर्मा ,लक्ष्मी रस्तोगी, कहकशां बी,साबरी बेगम,अफ़रोज़ बेगम, सहित सैकड़ों महिलाएं बा पुरुष शामिल रहे ।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !