Bareilly News : तीन ट्रक चावल ट्रक ड्राइवर लेकर फरार कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ पूरी
बरेली तीन ट्रक चावल ट्रक ड्राइवर लेकर फरार कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ पूरी घटना थाना देवरनियां की है
चावल मालिक का कहना है कि 2 तारीख को हमने 3 गाड़ियों में चावल लौट कर आया था यह तीनों गाड़ियां एक ही ट्रांसपोर्ट से और एक ही मालिक की थी तीनों गाड़ियों में करीब 70 लाख रुपए का माल था अब तक तीनों गाड़ियों का अता पता नहीं है जिसके चलते उन्होंने आज एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है