Bareilly news : सय्यद शेर शाह बाबा का तीन रोज़ा उर्स ए मुबारक मनाया गया
बरेली । सिटी रेलवे कॉलोनी में सय्यद शेर शाह बाबा का तीन रोज़ा उर्स ए मुबारक शान ओ शौकत से मनाया गया बड़ी तादाद में हिन्दू मुस्लिम महिला व पुरषो ने शिरकत की … तीन दिन चले प्रोग्राम में पहले दिन नातो मनकबत व मिलाद की महफ़िल सजी…
दूसरे दिन कव्वालों की महफ़िल सजी जिसमे रामपुर से आये कव्वाल शब्बीर अहमद और बरेली के शावेज़ खान ने अपनी कव्वालियों से महफ़िल ए समा बांद दिया ..शब्बीर अहमद ने रंग का कलाम पड़ा जिसने वहा बहठे लोगो से खूब वाह वाही लूटी और उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया..तीसरे और आखरी दिन कुल की रस्म अदा हुई.. दूर दराज से आये अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुल पोशी की..महिलाओं ने मन्नतों और मुरादों की दुआएं मांगी….कुल की आखरी रस्म के बाद.. अमन भाईचारा और देश की तरक्की के लिये ख़ुसूसी दुआ की गई..तीन दिन चले उर्स की इन्तज़ामीयत सुल्तान खान मुत्ता वली के द्वारा की गई उन्होंने बताया ..शफ़ीक़ बेग, तनवीर, मुन्ना मनसूरी , हाशिम मनसूरी, मुदस्सर बेग, राजन मनसूरी, फैजान खा, गुड्डू खा आदि का प्रमुख रूप से सहयोग रहा ।