बरेली।खान काहे रफीकुल औलिया हज़रत शाह जी रफ़ीक़ अहमद खलीफा शाह वली मुहम्मद साहब का 9वां उर्से मुबारक बड़ी अक़ीदस्त के साथ 2 अप्रैल से शुरू होगा औरविसाली कुल की रस्म 3 अप्रैल सुबह 9बजकर40 मिनटपर होगा ये जानकारी देते हुय हज़रत अल्हाज शाहमुनीर अहमद उर्फ मुनीर मियां ने बताया कि4 अप्रैल को बाद नमाज़ फ़ज़्र कुरान ख्वानी होगी और शामको 4 बजकर 15 मिनट आखिरी कुल की रस्म होगी। तकरिबात और नातिया मुशायरा का भी प्रोग्राम हैजिसमें उलेमा इकराम तकरीर करेंगे मौलानागुलाम जिलानी,हाफिज मो सलीम,मोहिब अहमद राफिकि,हाजी गुलाम यासीन,मौलाना गुलाम यासीन,मौलाना साजिद साहब अपना अपनाकलाम पेश करेंगे।इस तीन रोजा उर्स में मुशायरे की निज़ामत इसरार नसीमि साहब करेंगे,मेहमान खुसूसी सूफ़ीकौन्सिल फोरम के सदर सय्यद मो अशरफ अलि कछौछहा शरीफ होंगे मीडिया प्रभारी डॉक्टर सरताज हुसैन अब्बासी ,मोहिब अहमद,नफीस अहमद,मो मुस्तकीम अंसारी,गुड्डू रफेकी,अख़लाक़ अहमद,मो फैज़ी,मुमताज़ रफिकी, आदि उपस्थित रहे ।