Bareilly News : 15000 का इनामी बदमाश सहित तीन पुलिस गिरफ्त में
बरेली। लंबे समय से वंचित चल रहा है 15000 के इनामी बदमाश को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस को शुक्रवार सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 5:00 बजे शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर ग्राम सोहोडा में खड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई और मौके पर ही अपराधी को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम राशिद पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला अनुसार नगर कस्बा व थाना शीशगढ़ जनपद बरेली है। पुलिस ने बताया कि 6 महीने पहले एक किनारा की दुकान पर लाखों का सामान चोरी हो गया था जिसमें राशि का हाथ है पुलिस ने मेडिकल कराकर रोहित को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में श्याम सिंह यादव प्रदीप कुमार दुर्गेश कुमार यामीन प्रशांत और कपिल मौजूद रहे।