बोलेरो गाड़ी से ऑटो टकराया तीन घायल दो की मौत बरेली ग्राम रुता पुर अलीगंज से आ रहे थे
अचानक सामने जा रही बोलेरो ने टैंपू पर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टेंपो के अंदर 5 लोग मौजूद थे जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों के नाम इस प्रकार हैं ममता देवी मृतक ब विलास मृतक रामकली घायल रामपाल घायल जिनकी जिला अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है