Bareilly News : मिट्टी निकालते समय मिट्टी का टीला गिरा ऊपर तीन लड़किया दबी
बरेली के थाना सीबी गंज के गांव तलफी सराय की रहने लड़किया घर को पोतने के लिए मिट्टी लेने गांव के पास तालाब
किनारे 8 लड़किया विमला , पिंकी , नीरज , ममता , राजकुमारी , प्रीति , नन्नी , प्रियंका , अनीता गई थी मिट्टी निकालते समय ऊपर से मिटटी का टीला गिर गया जिसमे विमला पुत्री मुकेश , पिंकी पुत्री मुकेश और प्रियंका दब गई सोर मचते ही गांव बाले मोके पर पहुंचे सबको बाहर निकाला विमला के चोट जायदा आने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है