Bareilly News : बाइक सवार तीन दोस्त कैंटर गाड़ी से टकराये इसमें एक की मौत
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी -अमन शर्मा टाटा मोटर्स में काम करता है वही से रुपये ट्रान्सफर ने ₹32हजार रुपये किसी दूसरे अकाउंट में गलती से ट्रांसफर हो गए थे। वह रुपए लेने के लिए अमन अपने दोस्त दिनेश शर्मा व कमलेश के साथ तीनों बाइक से टनकपुर गए थे।
सो जा देश के अकाउंट में रुपए हैं यादव उसका अकाउंट ब्लॉक करा देंगे या वह रुपये निकाल कर दे देगा तो ले आएंगे लेकिन रास्ते में ही खटीमा के पास कैंटर गाड़ी से उनकी बाइक टक्कर हो गई जिससे तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें अमन शर्मा वाह दिनेश शर्मा की हालत ज्यादा नाजुक थी एंबुलेंस से बरेली लाते समय रास्ते में अमन शर्मा की मौत हो गई दिनेश शर्मा व कमलेश को बरेली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है जिसमें दिनेश शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है।तीनो फतेहगंज कस्बे के निबासी है। अमन शर्मा आई टी आई करके टाटा मोटर्स में काम कर रहा था।
उसके पिता नरेंद्र शर्मा लोधीनगर चौराहा पर होटल चलाते हैं।मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।