Bareilly News : ख़ानक़ाहे शाहजी रफ़ीक़ उल औलिया में तीन रोज़ा उर्स हुआ
बरेली (अशोक गुप्ता )- खानकाहे शाहजी रफी़क उल औलिया में हज़रत शाहजी रफीकुल औलिया का 12वां व हज़रत सूफी मुनीर मियां का दूसरा तीन रोज़ा उर्स का आगाज़ बरोज बुद्ध 2 फरवरी को नातो मनक़बत व तक़रीर के प्रोग्राम के साथ हुआ।
बरोज 3 फरवरी बाद नमाज़े फ़ज्र कुरा़न खानी व ठीक सुबाह 9 बजकर 40 मिनट पर विसाली कुल शरीफ की रस्म अदा की गई जिसमें सहिबे सज्जादा जनाब मोहिब मियां रफीक़ी ने दुआ की। बड़ा क़ुल शरीफ 4 फरवरी बरोज़ जुमा 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ जिसमें साहिबे सज्जादा व साहेबजादे मुनीर मियां व नबीरे शाहाजी रफीक उल औलिया हजरत मुहीब मियां (सज्जादा नशीन खानकाहे शाहजी रफीक़ुल औलिया)ने खुसूसी चैन व अमन व कोरोना के खात्मे की दुआ की इस दौरान नायब सज्जादा जनाब फय्यूख़ अहमद रफी़की (खानकाहे शाहजी रफिक़ुल् औलिया )जनाब हसीन अहमद मुहम्मदी क़दीरी ( साहिबजादे हज़रत शाहजी रफीकुल औलिया)। जनाब सय्यद मंसूर साहब मुहम्मदी, जनाब मोलाना मोहम्मद सलीम क़दीरी जनाब फैजान रफीकी ,जनाब जुनैद अहमद रफिक़ी, जनाब राजि अहमद रफी़की, जनाब फैज़ी मुमताज़ जनाब रिंकू अहमद जनाब ज़हीर अहमद अख़लाक रफी़की आदि मौजूद रहे। नोट:- साहिबे सज्जादा कि जानिब से मुरिदीन हज़रात से गुजारिश है कि वो ऑनलाइन उर्स मे शामिल हो।