Bareilly news : थ्री डॉट्स स्कूल ने कोरोना वारियर्स डॉक्टरों को किया सम्मानित मनाया क्रिसमस
बरेली। रामदास मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आज थ्री डॉट्स स्कूल में क्रिसमस के साथ डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया
इस दिवस को त्याग और बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ अरुण कुमार कुमार ने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी तालमेल और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है क्रिसमस का त्योहार प्रेम और सद्भावना का त्योहार है रामदास मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन अनिल कुमार मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया विद्यार्थियों ने उनके समक्ष कैरल्स जिंगल बेल्स नृत्य प्रस्तुत किया संपूर्ण आयोजन की प्रशंसा करते हुए शहर विधायक ने कहा हम मानवों में से कोई एक ऐसा मानव जन्म लेता है जो समाज के लिए अपने त्याग और बलिदान के लिए अमर हो जाते हैं समाज की बुराइयों को हटाने के लिए हमें हमेशा ही ऐसे लोगों की जरूरत रहेगी उसी प्रकार सैंटा क्लॉस का वक्त हमें सिखाता है कि हम थोड़े भी दान करने योग हैं तो लोगों का भला करें मन से करें वजन से कार्यक्रम से करें सभी समाज के जरूरतमंदों का भला हो सकता है उत्सव में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने स्कूल प्रांगण को एमएलए का रूप दिया जहां कहीं तो हरी मटर मटर चाट खुशबू बिखेर रही थी तो वहीं पर गोलगप्पे लोगों को ललचा रहे थे एक और बच्चे गरमा गरम गुलाब जामुन की ओर लपक रहे थे तो दूसरी और चटपटी बेलवा मीठी इमली भी लुभा रही थी खाने के साथ खेलना और वह भी जीत के पुरस्कार के साथ बच्चे बहुत खुश हुए और उन्होंने बड़ा आनंद उठाया इस अवसर पर डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया सम्मान पाने वालों में डॉ विनोद पागरानी डॉक्टर विनोद राठौर डॉक्टर विमल भारद्वाज डॉ शशांक शुक्ला डॉक्टर पवन गोयल डॉ अजय अग्रवाल डॉक्टर अतुल शर्मा आदि को सम्मानित किया गया आयोजन में थ्री डॉट्स की प्रधानाचार्य निहारिका मेहरोत्रा उप प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा का सहयोग रहा
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !