Bareilly News : तीन तलाक़ पीड़ित महिलाओं ने किया ध्वजारोहण
बरेली वैसे तो आज़ादी का जश्न सभी मना रहे है
लेकिन इस बार का स्वतंत्रता दिवस तीन तलाक़ पीड़िताओं के लिए बहुत खास है, क्योंकि उन्हें ट्रिपल तलाक़ जैसी कुप्रथा से आज़ादी मिल गई है। जिस वजह से तलाक़ पीड़ित महिलाओं ने आज बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया।
तलाक़ पीड़ित महिलाओं ने ध्वजारोहण किया और एक दूसरे को गले मिलकर और मिठाई खिलाकर आज़ादी का जश्न मनाया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और मेरा हक़ फाउंडेशन के अध्यक्ष ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही देश आजाद हो गया था लेकिन मुस्लिम महिलाओं को आज़ादी नही मिल सकी थी क्योंकि उन्हें उनका शौहर छोटी छोटी बातों पर तीन बार तलाक़ बोलकर अपनी पत्नी को हमेशा के लिए बेगाना कर देता था। लेकिन मोदी जी ने हमे इस ट्रिपल तलाक़ से आज़ादी दिलवाई।