Bareilly News : तीन तलाक की दरार को खाई बनने से रोकेगी कौंसिल

आल इंडिया मुस्लिम कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता रिज़वान बरकाती ने कहा कि शरीयत का दुरुपयोग करने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार और अनबन हुए रिश्तों में कराया जाएगा समझौता जिससे कि तलाक़ की नौबत न आए।

आल इंडिया मुस्लिम कौंसिल के तत्वावधान में शरीयत की हिफाज़त के लिये और रिश्तों में सुलह के लिए एक पैनल का गठन किया जा रहा है। जिसमें रिश्तों में आपसी झगड़े-फ़साद पर रोक लगाई जाएगी।जिससे कि तीन तलाक़ तक झगड़ा न पहुंच पाए।

ऐसे सभी लोगों की कौंसिल मदद करेगी।जो ग़लत फ़हमियों के शिकार होकर रिश्तों में दरार पड़ जाती है और खाई का रुप ले लेती है। ऐसी खाइयों को बनने से रोकेगी कौंसिल।साथ ही पारिवारिक मसलों में दलाली चरम सीमा पार कर चुकी है।उस पर लगाम लगाने के लिये उनका पर्दाफाश करेगी। छोटे छोटे झगड़े आपसी तालमेल व बातचीत के ज़रिए हल हो सकते हैं।परंतु अपनी झूठी शोहरत बटोलने के लिये कुछ असामाजिक तत्व रिश्तों में दरार को खाई का रूप दे देते हैं और केवल अपना उल्लू सीधा करके दिलों व घरों को तोड़ देते हैं।इन सभी मसलों को लेकर कौंसिल ने एक ‘समझौता पंचायत’बनाई है।जो कि प्रत्येक रविवार को दरगाह हज़रत नासिर मियां साहब स्तिथ नौमहला मस्जिद सिविल लाइंस बरेली में सुबह 11:00बजे दोपहर 03:00 बजे तक होगी। उसमें ऐसे मसलों को सुलझाया जाएगा और टूटे हुए रिश्तों को जोड़ा जाएगा जोकि बिखरने की कगार पर पहुंच गए हैं। ‘समझौता पंचायत’ के पैनल में बुद्धजीवी वर्ग दोनों पक्षों की काउंसिलिंग करेंगे और समस्या का निस्तारण करेंगे।ऐसे सभी लोग जो इस पारिवारिक अनबन का शिकार हैं वह समझौता पंचायत में एक लिखित पत्र देकर अपनी समस्या का समाधान पंचायत की मदद से कर सकते हैं।

पैनल में शरई व क़ानूनी, समाजी मामलात को हल करने के लिये मौलाना इन्तिज़ार क़ादरी और अधिवक्ता अयाज़ बाबा,पम्मी खान वारसी व इमालदा परवीन और डॉ एम वासिफ अंसारी रहेंगे।साथ ही ‘समझौता पंचायत’ की वार्ड स्तर पर भी कमेटियां गठित की जाएंगी।जो ऐसे मसलों पर मददगार साबित होंगी। श्री बरकाती ने पीड़ित परिवारों के लिये एक हेल्प लाइन नंबर 8057660648 जारी किया है।इस नंबर पर प्रातः 11:00बजे से दोपहर 3:00बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

प्रेस वार्ता में सूफी वसीम मियां साबरी,कमाल मियां नासरी,शाहिद नूरी, मोहम्मद एराज अंसारी,नावेद रज़ा खान,शममू खान आदि लोग शामिल रहे।