Bareilly News : जहरीला चोकर खाने से तीन गाय एक बछिया की मौत
बरेली थाना बारादरी के नई बस्ती माधोबाड़ी निवासी राजेश ने बताया मेरा लड़का तरुण गाये और बछिया के लिए चोकर लेने कालू उर्फ ताराचंद की दुकान ईंट पजाये चौराह के पास से चोकर लेकर आया चोकर को चारे में मिला कर गायो और बछिया को खिलाया जिससे तीनो गायो की हालत खराब होने लगी
एक प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर उपचार कराया डॉक्टर ने जबाब दे दिया एक एक करके तीनो गाय और बछिया ने दम तोड़ दिया राजेश ने दुकानदार के खिलाफ थाना बारादरी में तहरीर दी दी है