Bareilly news: एंबुलेंस का किराया ज्यादा वसूलने के आरोप में तीन गिरफ्तार ….
बरेली (ब्यूरो रिपोर्ट) : कोरोना काल में एम्बुलेंस के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली कर रहे लोगो पर बरेली पुलिस ने कार्रवाई की है।
बरेली और पुलिस प्रशासन को सूचना मिल रही थी। कोरोना काल में एम्बुलेंस वाले सुविधा देने के नाम पर मोटी कमाई कर रहे है। प्रशासन ने शिकायतों के मद्देनजर मरीजों को सुविधा देते हुए एम्बुलेंस का न्यूनतम किराया पर तय कर दिया | इसके वाबजूद एम्बुलेंस चालक अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे थे | पुलिस को सूचना मिली कि एक एम्बुलेंस का स्टाफ कोविड मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के नाम पर प्रशासन द्वारा तय किराए से ज्यादा किराया मांग रहा है | पुलिस ने जब मामले की जाँच शुरू की तो मामला सही पाया गया | पुलिस ने एम्बुलेंस के मालिक चंद्रशेखर निवासी इज्जतनगर , आईसीयू टेक्नीशियन जावेद निवासी बारादरी , एम्बुलेंस ड्राइवर , मन्नू निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | एसएसपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार मरीज को एम्बुलेंस के स्टाफ द्वारा रुहेलखंड कॉलेज से सिद्दिविनायक तक लाया गया इसके बाद सिद्धिविनायक से विनायक हॉस्पिटल तक लाया गया बाद में विनायक हॉस्पिटल से मिशन हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन इस दौरान एम्बुलेंस चालक ने मरीज के परिजनों से तय किराये से पांच गुना किराया वसूला ,शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस के मालिक ,ड्राइवर , टेक्नीशियन को महामारी एक्ट के अंदर्गत जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही की हर तरफ तारीफ हो रही है। माना जा रहा है इस मामले से एम्बुलेंस सेवा से जुड़े लोग सबक लेंगे।
बरेली से हर्ष साहनी की रिपोर्ट