Bareilly News : कनपटी पर तमंचा रखकर म्रतक के भाई को जान से मारने की धमकी
आपको बताते चले थाना क्षेत्र क्योलड़िया के परसरामपुर गांव में कुछ दिन पहले भूरे खड़सारी के घर उनकी बेटी की मंगनी थी।
रस्म पूरी होने के बाद खुशी में रेहान पुत्र इरफान ने तमंचे से फायरिंग शुरु कर दी।इसी बीच वहां मौजूद हाफिज सलीम के सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे वहां सारी खुशियां मातम में बदल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी । म्रतक के पिता रफीक ने आरोपी रेहान के खिलाफ पुलिस को हत्या की तहरीर दी।आरोपी तो पकड़ में आ गया लेकिन अब आरोपी का भाई म्रतक के भाई को कोर्ट में गबाही न देने की धमकी देते हए जान से मारने की धमकी दे रहा है।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट।