Bareilly news : झूठे मुकदमे में फसाने की दी धमकी लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
यह कि उपरोक्त मामले में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 1 निरजन , 2- भारत , 3- बब्लू 4 – पापे 5- राकेश 6 – सोनू 7 – आजाद की भी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नागजद किया गया है । जबकि आजाद एक हफ्ता पूर्व से मथुरा वृन्दावन की यात्रा पर गया हुआ है , एवं भारत तीन दिन पूर्व शाहबाद अपनी ससुराल गया हुआ है तथा घटना के समय निरंजन अपने बच्चे के साथ गुरुनानक हास्पिटल जनकपुरी में था जहां उसका पुत्र भर्ती है । यह कि समस्त क्षेत्रवासीगण बेहद गरीब मजदूर व्यक्ति है तथा मजदूरी , रिक्शा चलाने आदि का कार्य करता है । प्रार्थगण ये प्रार्थना पत्र इस आशय से दे रही है कि मोहल्ले के लोगों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध हिरासत से छोड़ने का आदेश किया जाये तथा अनावश्यक रूप से परेशान न करने का आदेश थाना कोतवाली पुलिस एवं कुतुबखाना बिजली घर स्टाफ के विरुद्ध रात में घर में घुसने एवं गृहअतिचार करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाये I