Bareilly news : दहेज के खातिर महिला को जलाने की दी धमकी
बरेली सोफिया खान पत्नी सैयद अली पुत्री पिता जमील अहमद निवासी सैलानी चौराहा पुराने शहर की रहने वाली है
इनकी शादी 30 मार्च 2020 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ सैयद फारूक अली के साथ हुई थी मेरे परिवार वालों ने शादी में लगभग 1000000 रुपए खर्च किए काफी दान दहेज दिया यह लोग पूर्व समाजवादी पार्टी मंत्री आजम खां की धमकी देते रहते हैं और कहते हैं तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी हमारी पुलिस में बहुत जान पेहचान जाना हैं उसी की शिकायत उन्होंने आज डीएम बरेली की है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !