Bareilly News : ट्रेन से यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान पूर्वोत्तर रेलवे की ये 14 ट्रेनें निरस्त,
उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले मुरादाबाद रोजा रेलखंड के बीच स्थित बंथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन और इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के कमीशनिंग कार्य को कराया जाएगा। इस वजह से उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।
बरेली : उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले मुरादाबाद रोजा रेलखंड के बीच स्थित बंथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन और इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के कमीशनिंग कार्य को कराया जाएगा। इसके साथ ही प्री-नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग की वजह से उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंगरौली से 13 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, टनकपुर से 15 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस, शक्तिनगर से 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस, टनकपुर से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते संचालित किया जाएगा।
इसके अलावा लखनऊ जंक्शन से 12 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस, काठगोदाम से 13 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्तेसंचालित किया जाएगा।
इसके अलावा जम्मूतवी से 13 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से चार घंटे, लालगढ़ से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से तीन घंटे रि-शिड्यूल करके संचालित किया जाएगा।
वहीं, दरभंगा से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इन ट्रेनों का किया गया निरस्त – लखनऊ जंक्शन से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – चंडीगढ़ से 14 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस- लखनऊ जंक्शन से 14 मई को प्रस्थान करने वाली 12583 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस- आनंद विहार टर्मिनस से 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12584 आनंद विहार टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस- लखनऊ जंक्शन से 12 से 15 मई तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22453 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस- मेरठ सिटी से 13 से 16 मई तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस- बनारस से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस- देहरादून से 14 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस – बनारस से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस- नई दिल्ली से 14 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस – बनमंखी से 13 से 16 मई तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस – अमृतसर से 11 से 14 मई तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस- सहरसा से 14 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस – अमृतसर से 13 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन