Bareilly News:यह मटकी चौकी पुलिस चौकी है अभी हाल ही में नगर निगम प्रशासन द्वारा पुलिया बनाई गई है
यह मटकी चौकी पुलिस चौकी है अभी हाल ही में नगर निगम प्रशासन द्वारा पुलिया बनाई गई है
लेकिन उस पुलिया का मलबा आज तक हटा नहीं है उस मलबे के कारण यहां पर आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है रोज कोई ना कोई गंभीर चोट का शिकार बनता है बंदा और यह गड्ढा युक्त रोड है जब के बात हुई थी गड्ढा मुक्त की लेकिन शहर पूरा गड्ढा युक्त हो गया