Bareilly News : ऐसे गिरफ्तार हुआ 10 महिलाओं का सिरफिरा हत्यारा, 22 टीमें पुलिस, 1500 सीसीटीवी कैमरे और डेढ़ लाख मोबाइल का खंगाला डाटा,
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 10 महिलाओं का सिरफिरा हत्यारा गिरफ्तार हो गया है. गिरफ्तारी होते ही आरोपी ने अपने जुर्म भी कबूल लिए हैं. पुलिस की 22 टीमें 25 किमी एरिया की खाक छानती रहीं. आरोपी को पकड़ने के लिए 1500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और करीब डेढ़ लाख मोबाइल्स का सर्वेलांस किया गया. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपने इस घातक ऑपरेशन का खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जाल बिछाकर सिरफिरे हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है.
ऑपरेशन तलाश के जरिए गिरफ्तार हुआ हत्यारा
बरेली जिले बीते 14 महीने में 10 महिलाओं की हत्या की जानकारी मिली थी. इन महिलाओं के शव बरामद होने के बाद खुलासा हुआ कि ये किसी साइको किलर का काम है. क्योंकि सभी महिलाओं की हत्या की स्टाइल बिल्कुल एक जैसी थी. इस बात के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश करती रही. आखिरकार पुलिस ने हत्यारे की पहचान कर ली.
इसके बाद शुरू हुआ पुलिस का ‘ऑपरेशन तलाश’. इस खास ऑपरेशन के लिए पुलिस ने 22 टीमें बनाईं. इसके बाद 25 किमी के एरिया की खाक छानना शुरू की. इसी दौरान करीब 1500 सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया गया. सादा वर्दी में पुलिस ने भी गलियों में आरोपी की तलाश शुरू की. तब जाकर आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी नवाबगंज थाना क्षेत्र का रहवासी बताया जा रहा है.
बीते साल 9 महिलाओं को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर उससे पूछताछ की है. जिसमें पुलिस ने बताया कि ये सीरियल किलर साइको है. बीते साल 2023 में आरोपी ने 9 महिलाओं को मौत के घाट उतारा था. महिलाओं से आरोपी को खास तौर पर घृणा थी. आरोपी पहले घात लगाकर महिला को निशाना बनाता था और अकेला पाकर उसे मौत के घाट उतार देता था. 2023 में आरोपी ने 9 महिलाओं की हत्या की.
जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी ने कुछ दिनों तक हत्या करना बंद कर दिया. इसके बाद इसी साल जुलाई के महीने में पुलिस को फिर एक महिला का शव मिला. जिसे उसी स्टाइल में मौत के घाट उतारा गया था. इसके बाद पुलिस ने इस हत्यारे पर शक हुआ. फिर पुलिस ने उसके स्कैच बनवाने शुरू किए और अब उसे गिरफ्तार कर लिया है.