Bareilly news : हिमकरा में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर भैंस चोरी की घटना
हिमकरा में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर भैंस चोरी की घटना को दिया अंजाम पीड़िता ने थाने में दी तहरीर । बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र हिमकरा निवासी लक्ष्मी देवी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह बीती रात अपने घर में सो रही थी तभी अज्ञात चोरों ने उनकी दो भैंसे चोरी कर ली ।
उन्होंने बताया कि उनकी पांच भैंसे थीं और वह रात में सभी भैंसों को चारा करके सो गईं , जब वह रात के करीब एक बजे उठीं तो उनकी दो भैंसे गायब थी , जब उन्होंने दो भैंसों को कम देखा तो उनके होश उड़ गए । काफी तलाश किया लेकिन भैंस नहीं मिली जिसके बाद आज उन्होंने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है । तो वहीं उसी गांव एक और इसी तरह की घटना होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है । गांव की निवासी हेमराज की पत्नी सोमवती ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह रात के करीब 11 बजे गांव में ही गीत छंद में गई हुईं थी कि तभी गांव का ही नन्हें लाल पुत्र अंगन लाल उनके घर में घुस आया और घर की अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात व पांच हजार की नकदी चोरी कर ली । महिला को तब जानकारी हुई जब आरोपी भैंस को खोलकर ले जाने लगा , इस दौरान महिला ने चीख पुकार की तो आरोपी भैंस को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है , आरोप है कि उक्त आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है । फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !