Bareilly News : चोर ने रिक्शा चालक के गर्दन में मारा चाकू
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी 50 वर्षीय कमरुद्दीन पुत्र बाबू शुक्रवार देर रात सो रहे थे।
इसी बीच एक चोर स्टैंड में घुस आया। उसके कमरुद्दीन के बक्शे में रखे रुपये निकलने का प्रयास किया। इसी बीच उनकी आंख खुल गई, वह चोर को पकड़ने को दौड़े। इसी बीच चोर ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। चोर कुछ रुपए लेकर फरार हो गया। घायल को फौरन ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।