Bareilly News : मेले में युबक का शब मिलने से मचा हड़कंप।
नवाबगंज कस्वे में कई दिनों से रामलीला मेले का आयोजन चल रहा है
जिसमे भारी तादात में लोग मेला देखने आते है ।आज सुबह मेले में दुकान लगाने बाले लोगो ने एक युबक का शब पड़ा देख इसकी सूचना मेला कमेटी और पुलिस को दी ।बताया जाता है म्रतक छत्रपाल गांव अभयपुर का निबासी है ।जो कई दिनों से लगातार मेला देखने आता था ।रात में किसी बक्त दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई ।पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट