Bareilly news : सिवई को लेकर हुआ दुकानदार और मालिक में विवाद चले लाठी-डंडे, कई घायल ,वीडियो वायरल
बरेली (अशोक गुप्ता )- सिवई को लेकर दुकानदार और मालिक में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चलने लगे। एक तरफ से कई लोग घायल हो गए।
वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को धारा 151 में चालान किया है, जबकि इस झगड़े में घायल एक युवती की हालत गंभीर है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर का है। जहां पर दुकानदार इकबाल की किराने की दुकान है। इकबाल अपनी किराने की दुकान पर बैठा हुआ था तभी दुकान मालिक का लड़का मखदूम वहां पहुंचा और सिवई उठाकर खाने लगा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। शोर सुनकर दुकान मालिक नन्हे पहुंचे और उन्होंने सेवई का हर्जाना देने की बात की। मामला रफा-दफा होने के बाद दुकानदार पक्ष के 5-6 लोग आ गए और दुकान मालिक के लड़के को बुरी तरीके से लाठी-डंडों से पीटने लगे। इसके बाद दुकान मालिक की लड़की और परिवार के लोग बीच बचाव के लिए आई तो उसका दुकानदार पक्ष के लोगों ने गला दबा दिया। लड़की बेहोश होकर वहीं गिर गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दुकानदार पक्ष व दुकान मालिक पक्ष के एक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर पहुंची। झगड़े में घायल लड़की का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुकानदार पक्ष के लोगों का कहना है कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति पर धारा 151 की कार्रवाई कर हाथ साफ कर लिया है।