Bareilly News:दरगाह आलाहज़रत से कोई फ़ैसला नहि की कहाँ होगा हुज़ूर ताजुशशरिया का उर्स ।
हुज़ूर ताजुशशरिया मुफ़्ती अख़त रजा ख़ान के उर्स की मथुरापुर के इस्लामिक स्टडी सेंटर में तय्यारी तो हो रही है ,
लेकिन दरगाह की ओर से भी ये फ़ैसला नहि हो पाया है कि उर्स कहाँ पर होगा ।मथुरापुर में चल रही तय्यारी में दरगाह आलाहज़रत अपनी कोई भूमिका होने से इंकार कर रहे है ।इसलामिया ग्राउंड में नो दस जुलाई को होने वाले उर्स ताजुशशरिया की अनुमति ज़िला प्रशाशन ने नो जून को दे दी थी।लेकिन हाल ही में कुछ हिंदुवादी संगठनो ने विरोध करते हुए मामला शाशन तक पहुँचाया जिससे इसलामिया ग्राउंड की अनुमति को रद्द कर दिया गया और सारी तय्यारी बेकार कर दी गयी। हुज़ूर ताजुशशरिया की दाफ़ीने की नमाज़ भी इसलामिया ग्राउंड में ही अदा की गयी थी और ताजुशशरिया की चलिसमे की फ़ातिहा भी इसलामिया ग्राउंड में ही हुई थी । हुज़ूर के मुरीदो का यही कहना है कि जब जनाज़े की नमाज़ यहाँ हुई है तो उर्स भी यही होना चाहिए । 36 देशों से आए हुज़ूर ताजुशशरिया के लाखों मुरीद बरेली शरीफ़ पहुँच चुके है जिनको ये सुन कर बहुत बुरा लगा की उर्स की अनुमति रद्द की गयी है। जहाँ दूसरी तरफ़ मदरसा मथुरापुर ज़मीयतुर्रजा में नगर निगम की तरफ़ से जयरीनो के लिए कोई भी इंतज़ाम नहि किया गया है ना ही मोबाइल टॉलेट का कोई इंतज़ाम है ना ही पानी का कोई इंतज़ाम है । हमारा प्रशाशन को इंतज़ाम करना चाहिए जिससे कि विदेशी जयरीनो को परेशानी ना हो ।बरेली शरीफ़ की पहचान दुनिया भर में दरगाह आलाहज़रत से होती है ।
“डाल दी क्लब में आज़मते मुस्तफ़ा साय्यादि आलाहज़रत पे लाखों सलाम”