Bareilly News : बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, परिवार गया था घायल रिश्तेदार को देखने
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic
बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, परिवार गया था घायल रिश्तेदार को देखने
ठंड बढ़ते ही चोर हुए सक्रिय एक बंद मकान को बनाया निशाना।
बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पंचायत ईंदजागीर के मोहल्ला यासीन नगर में अशफाक पुत्र अली अहमद जो टाइल पत्थर का काम करते हैं
जिनको सूचना मिली कि उनके ससुर एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं और वह गंभीर रूप से घायल हैं ससुर के घायल की सूचना मिलते ही अली अहमद अपने परिवार को लेकर ससुर को देखने के लिए अपनी ससुराल हाफिजगंज चले गए।
और कमरे के गेट पर और बाहर मेन गेट पर ताला लगा गए अली अहमद जब सुबह अपने घर पहुंचे तो बाहर वाले गेट का ताला लगा हुआ था जब वह ताला खोलकर घर में घुसे तो अंदर दरवाजे पर लगे ताले को टूटा देखकर सन रह गए जब वह कमरे के अंदर दाखिल हुए तो अली अहमद ने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था और समान तितर बितर फैला हुआ था।
यह सब नजारा देखकर अली अहमद के होश उड़ गए उन्होंने देखा कि घर में रखे हुए गहने के बॉक्स जमीन पर पड़े हुए थे और सारे गहनों के बॉक्स खाली थे चोर जेवर ले गए अली अहमद ने अपने ससुराल वालों को फोन किया सूचना मिलते ही ससुराल वाले भी दामाद के घर पहुंच गए और मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए।
ससुराल वालों के पहुंचते ही मोहल्ले वालों की मदद से अली अहमद ने कोतवाली नवाबगंज में तहरीर दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
तो वही अली अहमद ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उसने 35 हजार रुपए टुकटुक खरीदने के लिए रखे थे और जेवर चोर चोरी करके ले गए जिससे पूरे घर में गहने और पैसे चले जाने से परिवार में काफी मायूसी है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल