Bareilly News : पुलिस की नाक के नीच हुई अधिवक्ता के चेंबर में चोरी
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #adgzonebareilly #igrangebareilly #dgpup #allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #myogiadityanath #upgoverment #cmofficeup #blyinformation #information_dept_bareilly
बरेली थाना कोतवाली क्षेत्र के कचहरी पर बार भवन संगठन कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने बताया मैं अपना चैंबर रात को ताले लगा कर गया था सुबह जब मेरे मुंशी ने ताला खोला उन्होंने देखा चेंबर से इनवर्टर बैटरी गायब है मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी अज्ञात चोरों के खिलाफ और उन्होंने बताया यह नई बात नहीं है इससे पहले भी मेरे चेंबर में चोरी हो चुकी है मुझे शक है आसपास का ही कोई युवक चोरी में शामिल है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल