Bareilly news : विनोद ज्वेलर्स की दुकान से हुई चोरी
ग्राम जाफरपुर में विनोद ज्वेलर्स की दुकान से हुई चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के बिरुद मुकद्दमा दर्ज किया गया है
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की थाना शीशगढ़ में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। बताते चले कि ग्राम जाफरपुर निवासी विनोद कुमार की विनोद सर्राफ के नाम से शीशगढ़ धनेटा रोड पर जाफरपुर में सर्राफ की दुकान है बीती रात चोरों ने छत के रास्ते से जीने की दीवार काटकर दुकान में पहुंच गये दुकान में रखी 20 किलो चांदी,100 ग्राम सोना, 50 हजार की नगदी साढ़े तीन लाख का गिरवी गांठे,जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी जाती है चोर चोरी करके ले गये
बरेली से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !