Bareilly News : युवक के लिपस्टिक के पेड़ दबंगों ने काट दिए इसको लेकर एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- रामवती पत्नी स्वर्गीय विद्याराम निवासी ग्राम दिबियापुर थाना भोजीपुरा की है उसने ऐसी शिकायत की है कि वह विधवा महिला है और खेती-बाड़ी का मजदूरी करके अपना पेट पालती है
उसके खेत पर किनारे किनारे लगभग 200 पेड़ लगे थे जोकि दिबियापुर के रहने वाले घनश्याम, मोहन स्वरूप और अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे दोसा पेड़ काट ले गए जब उसने इनके पैरों का बिल काटने का विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थाना भोजीपुरा में जो शिकायत लिखाने गई तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई उल्टा उसे भगा दिया गया मजबूर होकर उसने आज एसएसपी के दफ्तर में गुहार लगाई है कि वह एक विधवा है उसका कोई सहारा नहीं है यह लोग दबंग किस्म के लोग हैं यह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और खेत पर भी कब्जा करना चाहते हैं जब उसने पेड़ों के बारे में पूछा और कहा कि आपने हमारा पर क्यों काटे तो उन लोगों ने इस पर इसको देख लेने की धमकी दी और कहा कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता तुझे जो भी कहीं भी रिपोर्ट करना हो कर दें पुलिस भी उन्हीं की तरफदारी कर रही है विधवा महिला होने के नाते उसने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है