Bareilly News : युवक को एटीएम बदल कर दे गया खाता से निकाले 55 हज़ार , एसएसपी से की शिकायत
बरेली (अशोक गुप्ता )- अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम बदलकर दे दिया , 55 हजार रुपए उड़ा लेने की शिकायत एक व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है।
उसका कहना है कि उसके एटीएम को बदलकर 50 हजार रुपए की खरीदारी और 5,000 एटीएम से निकाले गए हैं। व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे थाना बिशारतगंज क्षेत्र के खजुआई गांव के रहने वाले के धोखाधड़ी के शिकार वीरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल ने बताया कि उसका बैंक ऑफ बड़ौदा की करगैना शाखा में अकाउंट है। इसी बैंक अकाउंट का उसके पास एटीएम है। वीरेंद्र का कहना है कि बीती 20 फरवरी को समय लगभग 2:25 पर उसने एटीएम द्वारा आंवला से 10-10 हजार करके दो बार में 20,000 रुपए निकाले थे। रुपए निकालने के बाद जब वह रुपए को गिन रहा था तो उसका एटीएम कार्ड एटीएम में ही लगा हुआ था । उसके पीछे खड़े व्यक्ति ने उसका एटीएम बदल दिया और किसी हरिराम नाम के व्यक्ति का एटीएम उसे निकालकर उसके हाथ में दे दिया। वीरेंद्र का कहना है कि उसने अपना एटीएम समझ कर उसे अपनी जेब में रख लिया और चला गया। उसका कहना है कि उसी दिन 3:39 पर उसके पास मैसेज आया कि 50,000 रुपए की उसके एटीएम से खरीदारी की गई है और 5,000 रुपए एटीएम से निकाले गए हैं। वीरेंद्र ने अपने बैंक शाखा में पहुंचकर जब स्टेटमेंट निकलवा या तो पता चला कि श्याम ज्वेलर्स के यहां से 50 हजार रुपए की खरीदारी की गई है। वीरेंद्र का कहना है जब वह थाने गया तो मामला साइबर क्राइम का बता दिया गया । साइबर थाना पहुंचने के बाद भी उसने कई चक्कर लगाए मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वीरेंद्र ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई करने की मांग की है।