Bareilly news : पैसों के लेनदेन में युवक से कि दबंगों ने मारपीट युवक ने लगाई SSP से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- अभिषेक राठौर मनोज राठीर पुत्र बेनीराम निवासी इटाआ सुखदेवपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली के द्वारा प्रार्थी शिव कुमार पुत्र प्रेमराज , प्रार्थी की माता मीना कुमारी पत्नी प्रेमराज निवासी इटौआ सुखदेवपुर थाना सुभाषनगर जिला बरेली को खेत के बरावर में प्रार्थी से पैसों के लेन देन को लेकर झगड़ा हो गया था
जिसमे • प्रार्थी को जान से मारने की नियत से मनोज ने लाठी से बार किया जिससे प्रार्थी के सिर मे खुली चोट आयी है तथा मेरी माता मीना कुमारी को इन लोगों ने बुरी वरह से मास पीटा प्रार्थी अनुसूचित जाति का जाटव है और गरीब व्यक्ति है उपरोक्त लोगों ने प्रार्थीको जान से मारने की धमकी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि सालो चमटटो तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है प्रार्थी व उसकी माता अपनी जान बचाकर घर को भाग गये तो उपरोक्त लोग प्रार्थी के घर पर भी आ धमके प्रार्थी के घर में घुसकर बुरी तरह से मार पीट प्रार्थी थाना सुभाषनगर माता व पिता के साथ गया तो पुलिस द्वारा बतायी गयी घटना को अंकित नही किया गया न ही प्रार्थी द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाली बाल रिपोर्ट में लिखी प्रार्थी का मेडिकल पुलिस द्वारा उसी दिन कराया गया था ।