Bareilly News : खाना खाने गए युवक को होटल वाले ने बेल्टों से पीटा युवक ने लगाई घर में जाकर फांसी.
बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के जाटव पुरा में स्थित टायर मंडी के रहने वाले मृतक अमित पुत्र जयप्रकाश उम्र 31 वर्ष जो शादीशुदा है वह गाड़ी चलाने का काम करते हैं ड्राइवर हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमित के साले ने बताया मेरे बहनोई अक्सर मजदूरों के अड्डे पर भूरा के होटल पर रोजाना खाना खाने आते थे कल किसी बात को लेकर उनका झगड़ा भुरा से हो गया
भुरा ने मेरे बहनोई से गाली गलौज कर बेल्टों से पीटने लगा आसपास के दुकानदार लड़ाई होते देख रहे थे किसी ने उन्हें नहीं बचाया लड़ाई खत्म होने के बाद वह अपने घर चले गए घर पर जाकर कमरे में उन्होंने फांसी लगा ली आज सुबह उनका शव रस्सी के सहारे लटका मिला परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों ने होटल वाले के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।