Bareilly News : शौच करके आ रहे युवक को रास्ते मे पकड़ के पीटा
बरेली के थाना बिशारत गंज के गांव नंद गांव निवासी रामप्रसाद सुबह शौच करके घर वापस आ रहे थे
रास्ते में जगमाल और कल्याण ने लाठी डंडा से हमला कर दिया रामप्रसाद घायल हो गया रामप्रसाद ने डायल 100 को फोन किया मोके पर पहुची पुलिस ने रामप्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया रामप्रसाद ने बताया जगमाल से पुरानी रंजिश चल रही है