Bareilly news : सीट को लेकर चलती एक्सप्रेस से युवक को दिया धक्का ट्रेन से गिरा घायल
बरेली । जिला सदाबस्ती से लुधियाना मजदूरी के लिए जा रहे युवक को चलती एक्सप्रेस से धक्का दे दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला सदाबस्ती बहराइच थाना सिरसिया निवासी रवि कुमार 24 वर्षीय पुत्र रामनिवास अपने घर से मजदूरी करने के लिए सहीद एक्सप्रेस से लुधियाना जा रहा था। एक्सप्रेस में सीट को लेकर के आपस में कुछ लोग भिड़ गए जिससे ट्रेन में धक्का-मुक्की होने लगी । धक्का-मुक्की के दौरान पास में खड़े रवि कुमार को जोर से धक्का दे दिया । रवि कुमार चलती ट्रेन से थाना मीरगंज क्षेत्र में गिर गया घायल अवस्था में रवि कुमार को मीरगंज के सीएससी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के बाद कारण डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया घायल रवि कुमार का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । रवि कुमार लुधियाना में फैक्ट्री में काम करता है रवि की पत्नी मीनू और 3 बच्चे है।