Bareilly news : युवक ने घर मे की चोरी और बेटी के साथ छेड़छाड़
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना इज्जत नगर के ग्राम नगरिया कला की रहने वाली महिला ने एसएसपी से शिकायत की है की 21 मार्च की रात 12:00 बजे के लगभग वह अपने घर में सोई हुई थी
गांव का ही नशेड़ी आसिफ उर्फ भूटानी छत के रास्ते उसके घर में घुस आया और घर में रखे ₹50 हज़ार और चांदी की तोड़ी चुराकर भागने लगा तो उसकी बेटी ने चिल्लाकर उसका हाथ पकड़ लिया तो आसिफ ने उसकी लड़की के साथ छेड़खानी की और हाथ छुड़ाकर भागने लगा भागते समय उसके हाथ से चांदी के जेवर छूट गए वह ने उठाकर झटका देकर भाग निकला महिला ने जब पुलिस को सूचना दी तो आसिफ और उसके घर के यूसुफ बबलू अकरम और असलम ने महिला के घर पर पथराव कर दिया गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी अभी तक पुलिस ने कोई संबंध में कार्रवाई नहीं की है महिला का यह भी आरोप है कि आसिफ के घरवाले उसकी नाबालिग बेटी पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं बताया कि आसिफ एक नशेड़ी सुल्फा और गांजा पीता है अपराधी किस्म का आदमी है उसे उसको जान माल का खतरा है उस रिपोर्ट दर्ज कर चोरी गया सामान और नकदी 50 हज़ार रुपये दिलवाने की मांग की है ।