बरेली वर्षा देवी पत्नी अमर सिंह निवासी राजीव कॉलोनी गली नंबर 10 थाना सुभाष नगर जिला बरेली की रहने वाली है कल दिनांक 9 एक 2020 को लगभग समय 2:00 बजे दोपहर में पड़ोस में किसी काम से चली गई मेरा बेटा विवेक उम्र 10 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था तभी हमारे पड़ोस का लड़का दीपक गोस्वामी पुत्र नरेंद्र गोस्वामी मेरे बेटे को बुलाकर घर के अंदर ले गया घर में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और जबस्ती पेंट उतार कर उसके साथ बुरा काम किया जब मैं घर पर वापस आएगी तो मेरा बेटा रो रहा था मैंने अपने बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि दीपक गोस्वामी मेरे साथ गलत काम किया है इसकी सूचना मैंने थाने में दी मेरे साथ कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी के साथ मैंने आज एसएससी बरेली की है