Bareilly News : युवक ने लिए अपने ही पड़ोसी से उधार अभी तक नहीं किया वापस
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- लक्ष्मी देवी ने वर्ष 2014 में मेरे घर के सामने रहने वाले फन्ट्र्स वाल्मीकी पुत्र बंगाली से ढाई लाख रूपया उधार लिया था जिसको मैंने व मेरी पत्नी ने मय ब्याज 5 प्रतिशत की दर से वापस लौटा दिया था
परन्तु मेरी पतनी की मृत्यु वर्ष 2017 में हो जाने के बाद से भी फन्ट्स मुझसे प्रतिमाह दस हजार रूपया मेरी पेंशन की पासबुक पंजाब नेशनल बैंक शाखा पटेल चौक बरेली में दबगई व जोर जबरदस्ती के बल पर ले लेता है जो कि अभी तक मूलघन ढाई लाख के बजाय अब तक लगभग आठ लाख रूपये मुझे वसूल चुका है और अब भी अपना चार लाख रूपया बकाया बता कर मुझको दबाता सठाता है में लगभग 67 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति हूँ अपने परिवार की सुरक्षा व शान्ति हेतु अब तक फन्टूस की ज्यादितियों को सहन करता रहा हूँ परन्तु अब मेरी आमदनी का कोई जरिया सिवाय पेंशन 13000 / – मी नहीं है जिसमें से दस हजार फन्ट्स मुझसे वसूल लेता है तथा मात्र तीन हजार रूपये में मेरा गुजारा नहीं हो पा रहा है इसलिये फन्ट्स से बचने के लिये आप न्यायप्रिय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पीड़ा बयान करता हूँ । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि दबंग सूदखोर फन्ट्स से मेरी पेंशन पास बुक वापस दिलवायी जाये और फन्ट्स के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ।