Bareilly News : संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत ,परिजनों ने लगाया हत्या आरोप।
बरेली। थाना इज्जतनगर के परता पुर चौधरी की रहने वाली नाजरीन पुत्री अच्चन पत्नी तस्लीम की रात घर पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।नाजरीन का पति कत्था फैक्ट्री में काम करता है
नाजरीन पुत्री अच्चन गांव लभेडा थाना हाफिजगंज निबासी नाजरीन की शादी को एक वर्ष हुआ था, नाजरीन के पिता अच्चन का आरोप है कि नाजरीन को आय दिन परेशान करते और घर से पैसे मंगवाने को दबाव डालते थे।उसने नंद गुलवशा , देवरआरिफ , राशिद ,और सास अनीसा और ससुर रहमत को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।थाना इज्जत नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को सील किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।