Bareilly News : भाई के साथ दवा लेने गई महिला से लूट, लुटेरों ने की फ़ायरिंग

बरेली (अशोक गुप्ता )- इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी अब्दुल करीब की क्षेत्र के ही महलऊ में कपड़ों की दुकन है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बजे वह अपनी बहन मौसेरी बहन के साथ स्कूटी से घर से निकले थे।

रजिया ने बताया कि अब्दुल दिल की बीमारी के मरीज हैं, उसी की दवा लेने के लिए शील चौराहा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे थे। अब्दुल करीब ने बताया कि वापस घर लौटते समय शाम करीब 8 बजे कुदेशिया फाटक से रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोककर उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने उनपर फायरिंग करते हुए रजिया के गले की चेन व कानों से कुंडल खींच लिए और दोबारा फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद अब्दुल करीम ने थाने पहुंचकर जब मामले की शिकायत की सूचना पर एसपी सिटी रवींद्र कुमार भी पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारी ने मामले की जानकारी की। हालांकि देर रात सीओ प्रथम श्वेता कुमारी यादव भी मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से बातचीत कर घटना की जानकारी हासिल की। एसपी सिटी जब फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो जांच-पड़ताल के दौरान घटना स्थल से पुलिस को एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस उसे पुराना खोखा बता रही है। साथ ही एसपी सिटी ने खोखा जांच के लिए भेजने की बात कही है। जमीन विवाद में गवाह बनने के चलते कपड़ा व्यापारी ने हमले की कही बात थाने में बातचीत के दौरान कपड़ा व्यापारी अब्दुल करीम ने बताया कि हमलावरों में एक आरोपी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी बड़ी हस्ती का रिश्तेदार है। साथ ही एक दबंग व हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया का गुर्गा भी है। बताया कि बाइक सवार आरोपी उनके गांव में स्थित करीब साढ़े चार बीघा जमीन पर कब्जा करना चाहता है। जिसकी असल मालिक कुछ नाबालिग किशोरियां हैं। कब्जा करने के दौरान आरोपी ने किशोरियों से अभद्रता की थी। जिसके बीच-बचाव में वह पहुंच गए थे। साथ ही मामले में इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें कपड़ा व्यापारी गवाह है। उसी के चलते पीड़िता की उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमले की बात कहते हुए खतरा जताया है। बाईट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: