Bareilly news : उधार के रुपए मांगने पर महिला ने दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
बरेली । रहीम खां पुत्र मेहरूम खान : थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम डाहिया के रहने वाले हैं उन्होंने पुलिस को बताया- उधार के रूपये मांगने पर मनगत प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी की आम शोहरत खराब करने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने से रोकने के सम्बन्ध में । महोदय , गयो निवेदन है कि प्रार्थी व मो ० आजम के परिवार में अच्छे सम्बन्ध थे ।
इसी बीच प्रार्थी से ऊर्जा एक्टिंग स्कूल कृष्णा कॉम्पलैक्स डॉ ० एम ० निवास के सामने थर्ड फ्लोर पर खोलने के लिये आजम ने प्रार्थी से 6,00,000 / – रूपये लिये थे । अब प्रार्थी को रूपयों की जरूरत पड़ी , रूपये मांगे तो प्रार्थी के खिलाफ थाना- इज्जतनगर , बरेली में प्रार्थी व उसके साथ गये 15 गणमान्य व्यक्ति जो आजम के घर पंचायत के लिये दिनांक 20.07-2022 को सुबह 10.00 बजे आजम के फोन करके बुलाने पर गये थे । इससे पूर्व भी कई पंचायतें हुई मगर मो ० आजम रूपये देने को तैयार नहीं है , नीयत में खोट है एक तो रूपये नहीं दे रहा है और झूठे प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाकर जेल भेजने पर आमदा फसाद है । अब मो ० आजम की पत्नी असमी खान ने प्रार्थी य जो व्यक्ति पंचायत में गये सभी के खिलाफ मकान में घुसकर मेरी पत्नी से छेड़छाड़ और बदनियती की , ऐसा प्रार्थना पत्र थाना इज्जतनगर में सभी के खिलाफ दिया है जो सरासर झूठे व मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है । जब मो ० आजम के पिता सिद्दीकी हुसैन सैफी से प्रार्थी ने इस बात की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि मेरा मेरे बेटे कोई सम्बन्ध वास्ता नहीं है , जबकि पिता व मो ० आजम की सह पर षड़यंत्र रचकर ऐसा झूठा प्रार्थना पत्र दिया है । यह कि प्रार्थी वर्तमान में सत्तारूढ़ दल का एक जिम्मेदार पदाधिकारी है उसकी आम शोहरत को बदनाम करने की नीयत से ऐसा गलत प्रार्थना पत्र दिया है । वास्ते न्याय हेतु प्रार्थी श्रीमान जी के पास आया है कि उक्त प्रार्थना पत्र जो असमी खान ने दिया है की जांच सक्षम अधिकारी से कराकर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये ।