Bareilly news : दबंग कर रहे है जमीन पर कब्जा महिला पहुची एसएसपी ऑफिस
बरेली । एक महिला के आवासीय प्लॉट पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है प्रिया सिंह पुत्री मोहनलाल निवासी आटा कुंडापुर थाना सिरौली की है उसका एक दादलात ही प्लॉट ग्राम आटा कुंडापुर में है
इस बात पर वह काबिज है प्लाट पर अवैध तरीके से बदमाशी के बलबूते पर सुरेश पुत्र डालचंद वीरपाल पुत्र नरेश विमल पुत्र रमेश लोकमान जानकी प्रसाद गुंडागर्दी के बल पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं 23 जून 2022 को 11:00 बजे दिन में जब प्रिया सिंह अपने प्लॉट पर थी यह सब लोग एक राहुल वीरपाल गंदी गंदी गालियां देने लगे और कहा कि प्लाट हमारा है यह जान से मार देंगे प्रिया सिंह को अपनी जान माल का खतरा है उसके पिता ने बड़ी मुश्किल से उसको बचाया कब्जा करना चाहते हैं जिलाधिकारी से दबंगों का कब्जा हटवाने की मांग की है।