पति दे रहा तलाक देने की धमकी महिला ने लगाया पति औऱ ससुराल वालों पर दहेज़ उत्पीडन का आरोप।
बरेली। नरगिस पत्नी हसीब अब्बासी निवासी सैंथल की है उसकी शादी 2 साल पहले जोगी नवादा के रहनेवाले हसीब के साथ हुई थी शादी बाद से ही हसीब नरगिस से पैसों की मांग करनेलगा और घर से निकाल दिया 7 माह पहले नरगिस ने कोर्ट में खर्चे का मुकदमा कायम करदिया , 12 अगस्त को ईद के दिन नरगिस ने मायके जाने को कहा तो सास ससुर देवर और नन्द ने लात घूसों से मारा और 5 लाख रुपये घर से लाने को कहा ,एसएसपी से नरगिस ने दहेज़ का मुकदमा कायम कर ससुराल वालों को जेल भेजने , और इंसाफ की अपील की है