Bareilly News :पत्नी ने पति को फोन करके बुलाया ससुराल , पति को ससुराल बालो ने दिया जहर
बरेली के थाना बारादरी के मोहल्ला शिकलापुर निवासी असलम पुत्र छोटे मियाँ की शादी काकर टोला निवासी शाबिर खाँ की पुत्री अनम उर्फ़ गुड्डो से 10 साल पहले हुई असलम के दो बच्चे है एक लड़का एक लड़की है
असलम की पत्नी से कुछ महीने पहले पति पत्नी में विवाद हो गया अनम अपने मैके चली गई आज असलम की पत्नी ने असलम को फोन करके बुलाया असलम ससुराल पहुचे असलम ने आरोप लगाया है कि सास फरीदा और फुफुआ ससुर नबाब मिया और असलम ने बताया मेरी पत्नी का प्रेमी मोसिन इन लोगो ने मुझे पकड़ कर गिरा दिया और मुझे जहर दे दिया में बहा से चचिया ससुर गुड्डू ने बाइक पर बैठा कर असलम के दरवाजे पर डाल गये असलम के परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया