Bareiĺly News -दरगाह आला हज़रत से उठी त्रिपुरा के मुसलमानों और मस्जिदों की हिफाज़त के लिए आवाज़। उलेमा-ए-किराम ने त्रिपुरा दंगो की कड़ी निंदा की ।

बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- मरकज़-ए-अहले सुन्नत दरगाह आला हजरत बरेली शरीफ के उलेमा-ए-किराम ने त्रिपुरा दंगो को लेकर कड़ी निन्दा की।

बांग्‍लादेश में हुई हिंसा के विरोध में पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में इबादतगाहों पर हमला किया गया, मुसलमानों की बेरहमी से हत्या की गई। बांग्लादेश में पिछले दिनों दुर्गा पूजा पंडालों में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ त्रिपुरा में हिंदू संगठनों की कई रैलियों के बीच त्रिपुरा में मस्जिदों और अल्पसंख्यक बस्तियों पर हमला किया। इसमें पिछले कई दिनों में मस्जिदों और अल्पसंख्यक बस्तियों पर हमले का की खबर सोशल मीडिया के ज़रिये मिल रही हैं। इस मामले को लेकर शनिवार को जमात रजा-ए-मुस्तफा के कार्यालय पर जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की सरपरस्ती में उलेमा-ए-किराम की अहम् बैठक हुई, जिसमे उलेमा-ए-किराम ने त्रिपुरा हमले की कड़ी निन्दा की। उन्होंने कहा त्रिपुरा के मुसलमानों पर अत्याचार और शोषण हो रहा है सरकार मौन व्रत रखी हुई है। जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने त्रिपुरा दंगो की कड़ी निंदा करते हुए कहा इस वक्त देश में भेहः का माहौल है। त्रिपुरा में हालात बेकाबू है। मस्जिदों पर हमले हो रहें। दुकानों और घरों को आग के हवाले किया जा रहा है। कुरान शरीफ की तौहीन की जा रही है। मुसलमानों को बेरहमी से पीटा जा रहा है। और उनकी हत्या की जा रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार चुप होके तमाशा देख रही है। दंगाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने अगरतला के पास एक मस्जिद में तोड़फोड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि हम लगभग ज़्यादातर मस्जिदों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। हम राज्य सरकार के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लें और मुस्लिमो व मस्जिदों को सुरक्षा प्रदान करें। साथ ही हिंसा रोकने में नाकाम प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कड़ी कार्यवाई की मांग की। दंगाइयों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और उनको जेल भेजा जाए और उनके ऊपर रासुका लगाई जाए। जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने कहा त्रिपुरा में दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई बहुत जल्द देश-भर में जमात रज़ा-ए-मुस्तफा त्रिपुरा के दंगाइयों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी । जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने कहा त्रिपुरा के मुसलमानों के लिए मस्जिदों और घरों में पांच वक्त की नमाज़ में खुसूसी दुआ करें। त्रिपुरा के मुसलमानों के लिए एकजुट खडे़ हो देश के मुसलमान। इस मौके पर मौलाना जाहिद रज़ा, मौलाना शम्स रज़ा, हाफिज इकराम रज़ा खां, मौलाना निज़ाम, मौलाना अजीमुद्दीन अज़हरी, मौलाना सैफ अली कादरी, मौलाना आबिद, समरान खान, डॉक्टर मेंहदी हसन, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खान आदी लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: