Bareilly News : पीड़ित महिला ने SSP व जिलाधिकारी महोदय को शिकायत पत्र दिया इंसाफ की मांग की
बरेली थाना फतेहगंज पश्चिमी पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को व जिलाधिकारी महोदय को शिकायत पत्र दिया इंसाफ की मांग की थाना फतेहगंज पश्चिमी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है पीड़ित महिला ने बताया पड़ोस में रहने वाले दबंग इनके आगे की रोड उखाड़ दी वही जेबीसी मशीन से गाय को मरवा दिया
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़